Advertisement

सुबह 6 बजे शुरू हुई 200 पुलिसकर्मीयों के साथ नशा तस्करों के घर तलासी


 नशा तस्करों पर रखी जा रही है सख्त निगरानी, एनसीबी ने ली  200 पुलिसकर्मीयों के साथ 15 से ज्यादा घरों की तलाशी


सुबह 6 बजे शुरू हुआ नशीले पदार्थ माफियों के घरों में डॉग स्कोड़ के साथ सर्च अभियान


सम्पूर्ण हरियाणा में नशा माफियों  को चिन्हित करके चलाया जाऐगा यह सर्च अभियान


अम्बाला ( 12-04-21)...... हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नैतृत्व में समुचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने देहा बस्ती अंबाला छावनी में सुबह 6 बजे नशा तस्करों के घर तलाशी अभियान चलाया | इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है | डेहा बस्ती अंबाला छावनी में चिन्हित 21 घरों मे से 15 घरों की तलाशी ली जा चुकी है और 6 पहले से ही जेल में है या फरार है | इनकी इसके बावजूद कुछ अन्य संदिग्ध घरों की भी तलाशी ली गई , तलाशी के दौरान वैसे कोई नशीली सामग्री बरामद नहीं हुई लेकिन यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है | यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया | 

यह अभियान हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंबाला मंडल के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियों की चैन को तोड़ने को लेकर जिला अंबाला के हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डीएसपी राजेश कुमार एवं अंबाला कैंट डीएसपी राम कुमार के नेतृत्व में एनसीबी अम्बाला युनिट इंचार्ज इंस्पेक्टर केवल सिंह, एनसीबी युनिट करनाल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जोगिंदर सिहं, एनसीबी युनिट रोहतक इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार के साथ पुलिस टीम एवं सीआईऐ (1) इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार, सीआईऐ (2) इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार एवं सीआईऐ नारायणगढ़ की पुलिस टीम ओर अम्बाला कैंट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार के साथ थाना कैंट की पुलिस टीम ने एनसीबी के साथ मिलकर नशा तस्करों के घरों में रैड़ की | तलाशी के समय हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरों के डॉग स्कोड़ को भी साथ लिया गया | 

इस तलाशी अभियान में 200 पुलिसकर्मीयों की अलग अलग टीम गठित करके डेहा बस्ती अम्बाला कैंट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्त व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई | इस दोरान डेहा बस्ती अम्बाला कैंट एवं उनके आस-पास के ईलाको की भी अलग से तलाशी ली गई जिस पर किसी भी प्रकार का कोई मादक पदार्थ बरामद नही हुआ | ऐडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया की अम्बाला कैंट एवं अास-पास के ऐरियें में बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं | नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन व्यक्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही हैं | इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा में जिन- जिन कालॉनी, कस्बे एवं गावों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अपना ठिकाना बनाऐ हुऐ हैं, वहा भी इस प्रकार से चैकिंग अभियान चलाऐ जाऐंगे




No comments:

Post a Comment