Advertisement


 

फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई 49790 रुपए जुआ राशि सहित पांच लोगों को किया गिरफतार,


 सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद 16 अप्रैल पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जुआ अधिनियम के तहत जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए शहर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चुग के नेतृत्व में  हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव की  पुलिस टीम ने नई सब्जी मंडी में सारे आम जुआ



 खेलते हुए पांच लोगो को काबू कर उनके कब्जे से 49790 रुपए जुआ राशि बरामद की है।चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की नई सब्जी मंडी में बने सेड के नीचे कुछ लोग सारे आम जुआ खेल रहे है। पुलिस टीम सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए।



नई सब्जी मंडी में छापेमारी कर सरेआम जुआ खेलते हुए पांच लोगो को काबू किया है। पांचों आरोपियों के खिलाफ शहर थाना फतेहाबाद में  जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई गई है।



 सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 













.







No comments:

Post a Comment