Advertisement


 

एसपी ने ली जिला भर के सभी बैंक व पुलिस अधिकारियों ली बैठक, बैकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशानिर्देश,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 22 अप्रैल। बैंकों की सुरक्षा को लेकर फतेहाबाद पुलिस की टीमों ने गत दिवस जहां बैंकों का दौरा कर वहां सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी। इस रिपोर्ट के बाद कल पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने अपने कार्यालय में बैंक




 अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें बैंकों में सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ने बैंक अधिकारियों को स्पष्ट रुप से कहा कि सुरक्षा प्रबंधों में चूक बरतने वाले बैंकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 



जिन बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होगी, उन बैंकों को पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दिनों बैंकों में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।



 इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग होना बेहद जरूरी है। बैंक अधिकारी स्वयं व बैंक के गार्ड बारे जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में सम्पर्क हो सके। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय की जांच अवश्य करवाएं। बैंकों के अंदर व बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। बैंकों का अलॉर्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ताप्रबंध हो। एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। बैंक में या आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दें जो बिना देरी के मौके पर पहुचेंगी। एसपी ने बैंक अधिकारियों कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह उनकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है।



 पुलिस टीमों को बैंकों के बाहर समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद अगर उन्हें कोई अपराधिक गतिविधि नजर आती है तो वे बेझिझक होकर पुलिस सिक्योरिटी इंचार्ज के मोबाईल 88140-11716 व पुलिस कन्ट्रोल नम्बर 230010,230080 नम्बर पर सूचना दें। बैठक में डीएसपी चन्द्रपाल, डीएसपी शुक्रपाल, डीएसपी सुभाष चन्द्र, डीएसपी शाकिर हुसैन, डीएसपी डा. कविता सहित अनेक बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....



No comments:

Post a Comment