सदर रतिया पुलिस ने चोरी मामले एक आरोपी को गिरफ्तार कर, चोरीशुदा समान किया बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 14 अप्रैल। सदर रतिया पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा समान बरामद कर लिया है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम सेवक सिहं निवासी मीरान बताया है।
पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस बारे पुलिस को मीरान गांव की एक महिला ने चोरी होने बारे शिकायत दर्ज कराई थी, आरोप था कि जब वह किसी कार्य के लिए रतिया गई तो पीछे से उक्त आरोपी ने घर का ताला तोड़कर एलईडी व जेवरात चोरी कर लिए। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को गुरुद्वारा मीरान के पास से गिरफ्तार कर चोरी का समान बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment