प्रवीण वासी ढाणा रोड़ भिवानी ने थाना शहर भिवानी पुलिस को 5-9-2021को एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 05-09-2021को रात के समय जैन चौक से अपने घर अपनी गाड़ी में सवार होकर अपने घर जा रहा था।रास्ते में कुछ व्यक्तियों ने जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी।आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दे गये थे।शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दजॆ किया था।
28 माचॆ 2022को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना शहर भिवानी के अंतर्गत पुलिस चौकी जैन चौक के सहायक उप निरीक्षक मनीष ने अपनी टीम के साथ गाड़ी चालक पर गोली चलाने के मामले में चौथे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है ।
आरोपी की पहचान अजीत उर्फ चोटीवाला पुत्र दिलीप सिंह वाशी ढाणा रोड़ दादरी गेट भिवानी के रूप में हुई है।
जांच इकाई द्वारा आरोपी को 28 मार्च 2022 को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है ।आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा 2 अवैध पिस्तौल भी बरामद किए जा चुके हैं ।आरोपी अजीत को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं ।
सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment