Advertisement



 

*स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद को मिली बड़ी सफलता 51 किलो डोडा पोस्त सहित एक तस्कर को किया काबू।*

*मेन सप्लायर की तलाश जारी है।जल्द सलाखों के पीछे होने नशा बेचने वाले तस्कर,* 


*नशा बेचने वालों को किसी भी हाल में नही बक्शा जायेगा एडीजीपी श्रीकांत जाधव* 


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद 9 मार्च 2022 एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार स्टेट में नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद, के इंचार्ज एसआई भजन सिंह, के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 51 किलो डोडा पोस्त सहित एक तस्कर को



 काबू करने में सफलता प्राप्त की है। स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद के इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई सूर्यकांत, HC हरनेक सिंह, एएसआई जसबीर सिंह,EHC राधेश्याम, पूरी पुलिस टीम रतिया छेत्र में गस्त




 पर थी जब अनाज मण्डी सैन्टर गाँव अयाल्की के सामने पहुचे तो सडक से बाई तरफ अनाज मण्डी सैन्टर मे वाटर वक्स की दिवार के साथ एक  व्यक्ति अपने पास दो कट्टे प्लास्टिक एक मोटरसाईकिल लिये लिए खड़ा था पुलिस ने शक होने पर उनका नाम पता पूछा तो उन्होंने कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस टीम ने नियम अनुसार दोनो कट्टो की तलाशी ली तो उसमे नशीला पदार्थ डोडा पोस्त मिला । पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को काबू कर पुलिस हिरासत में लेकर डोडा पोस्त पुलिस कब्जे में लिया गया।  पकड़े गए आरोपी की पहचान  जुबेर खान उर्फ अजमेर पुत्र महोम्मद शमशाद, वासी अहरवां के रूप में हुई है।



आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद  में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर, आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है। मेन सप्लायर की तलाश जारी कर दी है।जल्द सलाखों के पीछे होने नशा बेचने वाले सब इंस्पेक्टर भजन सिंह इंचार्ज स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद। 


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





   

No comments:

Post a Comment