Advertisement

कर रहा था सट्टा खाईवाली, पहुंची सीआईऐ सिरसा टीम,फिर देखे क्या हुआ ?

 


पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गांव देसूजोधा में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक व्यक्ति को 4270 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है ।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकडे गए व्यक्ति की पहचान किमल पुत्र रविंद्र निवासी गांव देसूजोधा जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव देसूजोधा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सुचना मिली की गांव में किमल पुत्र रविंद्र कुमार जगह सरेआम सट्टा खाईवाली का काम कर रहा है ।

उक्त सूचना को पाकर सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर किमल नामक व्यक्ति को  4270 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू कर लिया । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बतलाया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना शहर डबवाली में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।



No comments:

Post a Comment