*मोबाइल फ़ोन चोरी का आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार लंबित अभियोगों में कार्रवाई करते हुए थाना बरवाला पुलिस ने मोबाइल फ़ोन चोरी के आरोप में हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 1-4 निवासी रवि उर्फ मकड़ को थाना बरवाला में IPC जी धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 269 दिनाक 21.05.2020 में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही उपेन्द्र सिंह ने बताया कि 21.05.2020 को थाना बरवाला में बरवाला कॉलेज के वास बन रही कोर्ट में चिनाई व बिजली का काम कर रहे रानिया निवासी हंसराज ने किसी अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल फ़ोन व पैसे चुराने के बारे में शिकायत थी। पुलिस द्वारा 2 चोरी शुदा मोबाइल फ़ोन पहले की बरामद किए जा चुके है। आऱोपी रवि उर्फ मकड़ को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
*मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में नाबालिग को किया काबू, चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद*
वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में एक नाबालिग लड़के को थाना बरवाला में IPC की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 914 दिनांक 09.11.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। आऱोपी को जुनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश किया गया, जहाँ से उसे जमानत पर रिहा किया गया। थाना बरवाला में वार्ड नम्बर 4 निवासी अमित छाबड़ा में पेट्रोल पंप बरवाला से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment