Advertisement

*सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति 34250 रुपये सहित काबू, 4 व्यक्तियों से 45 बोतल अवैध शराब बरामद*

*सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति 34250 रुपये सहित काबू, 4 व्यक्तियों से 45 बोतल अवैध शराब बरामद*


   पुलिस अधीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार सट्टेबाजी व अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति 34250 रुपये सहित काबू किया व 4 व्यक्तियों से 45 बोतल अवैध बरामद की है।

     

   जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने संत विहार से सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति को काबू कर सट्टे में प्रयोग 34250 रुपये बरामद किए। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सन सिटी के पीछे संत नगर में सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना विस्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के बताई गई जगह पहुच सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति को काबू कर सट्टे में प्रयोग 34250 रुपए व नम्बरी कागज बरामद किए। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संत नगर हिसार निवासी तरुण बताया।

    थाना उकलाना पुलिस ने बिठमड़ा रोड मार्बल फैक्ट्री के पास से बिठमड़ा निवासी जयबीर उर्फ काला को एक पलास्टिक के कट्टे में 22 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया है।

     थाना आदमपुर पुलिस ने गांव कोहली से कोहली निवासी सुरजीत को 7 बोतल अवैध सहित व आदमपुर निवासी रवि नागर को 7 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया।

         बरामद अवैध शराब, धनराशि और नम्बरी कागज को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में आबकारी अधिनियम संशोधन व जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।


*50 ग्राम गांजा सहित एक व्यक्ति काबू*


       पुलिस चौकी मुल्तानी चौक पुलिस टीम पैदल गस्त के दौरान बाल्मीकि चौक से तेलियान पुल की तरफ जा रही थी कि सामने से आ रहे एक व्यक्ति ने पुलिस टीम देख एक काले रंग का पॉलीथिन थैली को साइड में फेक दिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अम्बेडकर बस्ती निवासी पवन उर्फ मटरी बताया। पवन उर्फ मटरी द्वारा साइड में फैके गए पॉलीथिन को चैक करने पर उसमे से 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा को कब्जा पुलिस लेकर पवन उर्फ मटरी के खिलाफ थाना HTM में NDPS एक्ट में तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment