Advertisement

सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया



 सीआईए पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी


 भारी मात्रा में नशीला पदार्थ किया  


पलवल सीआईए पुलिस ने डब्चिक चोक के पास नाका लगाकर यूपी से हरियाणा में ट्रक में भरकर कचरे की आड़ में ले जाए जा रहे 20 बोरे नशीला पदार्थ गांजा के बरामद किए हैं। 


सीआईए पुलिस ने उन बोरो को ट्रक में से उतार लिया है।


 पुलिस ने गाड़ी में सवार ट्रक के चालक व परिचालक को भी हिरासत में लिया है। 


पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


 छानबीन के बाद खुलासा करेगी पुलिस 

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार



No comments:

Post a Comment