Advertisement

"नशा जलाओ, होली मनाओ"–सिरसा पुलिस का नशे के खिलाफ एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरु

 


होली पर्व पर "नशा जलाओ, होली मनाओ"–सिरसा पुलिस का नशे के खिलाफ  एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरु ।

 "होली पर्व" पर समाज के सभी लोगों को जागरूक कर नशा एंव अपराध मुक्त समाज बनाने का लिया जाएगा संकल्प :- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन।

 नशे  के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी तथा मेडिकल नशा बेचने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी:- पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन

 बीते आठ माह के दौरान करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर, 535 नशा तस्करों को जेल की  सलाखों के पीछे भेजा


जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान "ऑपरेशन क्लीन" में और अधिक तेजी लाते हुए होली पर्व पर नशे के खिलाफ एक सप्ताह का विशेष अभियान" नशा जलाओ, होली मनाओ "आज से ही शुरू किया  है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिला भर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" के तहत और तेजी लाते हुए एक सप्ताह का विशेष अभियान आज से शुरू किया गया है।  उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जहां आम लोगों को इस अभियान में शामिल कर जागरूक किया जाएगा वहीं नशे के खिलाफ इस अभियान में युवाओं व सामाजिक संगठनों की और अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने कहा कि नशे से युवा बर्बाद हो रहा है और समाज और देश के विकास में नशा सबसे बड़ी बाधा है । पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि नशा की समस्या एक सामाजिक समस्या है इसलिए समाज के सभी लोगों को इस अभियान में अहम भूमिका निभानी होगी।

 पुलिस अधीक्षक ने युवा क्लबों व सामाजिक संगठनों से आह्वान किया है कि वे अपने स्तर पर भी इस अभियान को जारी रखें। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने आमजन से आह्वान किया है कि  होली पर नशे जैसी बुराई का दहन कर पूरी तरह नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज बनाने की शपथ ले।उन्होंने कहा कि आज समाज के बहुत से लोग और सामाजिक संगठन नशा के विरुद्ध खड़े हो गए हैं इसलिए समाज के सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर नशे के खिलाफ इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों ,युवा क्लबों को नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी जिसमें जिला पुलिस उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगी । उन्होंने कहा कि नशा से प्रभावित गांवों में युवाओं की टीमें गठित की जाएगी जो कि नशा के तस्करों को पकड़ने में पुलिस की विशेष मदद करेंगे । उन्होंने कहा कि आमजन व सामाजिक संगठनों से मिलकर इस होली पर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलाई जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है वहीं मेडिकल नशा बेचने वालों पर भी पुलिस की टेढ़ी नजर रहेगी । उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे मेडिकल संचालकों की बैठक लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दें की वे किसी भी सूरत में मेडिकल नशा न बेचें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मेडिकल नशा बेचने वालों व किसी और के रजिस्ट्रेशन से मेडिकल स्टोर चलाने वालों पर भी पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी,और जो भी मेडिकल संचालक नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों की सूचना बेझिझक होकर  हेल्पलाइन नंबर 1800-120-7229 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूचना देने वालों का नाम पुलिस पूरी तरह से गुप्त रखेगी । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने बीती 13 जुलाई को जिला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला था । उनके आठ माह के कार्यकाल में जिला पुलिस ने करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ बरामद कर 535 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है । पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से ग्राम 4 किलो 344 ग्राम हेरोइन,23  किलो 471 ग्राम अफीम,2480 किलो 52 ग्राम डोडा चूरापोस्त,63 किलो 64 ग्राम गांजा जबकि 57363 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने आमजन से आहावान किया है कि नशे के खिलाफ जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में सक्रिय भूमिका अदा कर पुलिस का सहयोग करें ताकि इस अभियान को और अधिक सफल बनाया जा सकें ।




1 comment:

  1. Shaher ki sabhi Ngo ko iktha ker Shaher main ek Nashe ke khilaf Mega Event Aayojit kiya jaye

    ReplyDelete