जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन व्यक्तियो को 740किलो ग्राम डोडा पोस्त, बोलेरो गाड़ी व ट्रक ट्राला सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकड़े गए आरोपीयो की पहचान बलकरण सिंह उर्फ काका पुत्र करनैल सिंह वासी सैक्टर 17 ऐलनाबाद,मन्दीप सिंह उर्फ मीता पुत्र राजेन्द्र सिंह वासी तलवाड़ा खुर्द व पिन्दर उर्फ सोनू पुत्र सतनाम सिंह वासी वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद जिला सिरसा के रुप मे हुई हैं।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इनचार्ज SI दाता राम की एक टीम उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध व नाकाबन्दी के दौरान साहुवाला से पन्नीवाला मोटा की तरफ जा रहे थे जब हम Nh 9 रामे दा पंजाबी ढाबा के सामने बाहद रकवा छतरीया पहुंचे तो एक कंटेनर गांव पन्नीवाला मोटा की तरफ मुंह करके खड़ा था जिसके दरवाजे खुले हुए द अंदर से दो व्यक्ति मिलकर एक प्लास्टिक कट्टा निकाल कर बोलेरो गाड़ी की खुली डिग्गी में डालल रहे द तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर भागने की कोशिश की तो तीनो व्यक्तियों बोलेरो गाड़ी व ट्रक सहित काबू करके ट्रक ट्राला व बोलेरो गाड़ी व तीनों व्यक्तियों की नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जा से 20 -20 किलो के 37 कट्टे कुल 740कि ग्राम डोडा पोस्तबरामद हुई।
जिस पर आरोपीयो के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 20/03/2022 धारा 15/61/85 NDPS Act थाना बड़ागुढ़ा सिरसा मे दर्ज करके, आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment