Advertisement

*7 जुआरियों को काबू कर 37050 रुपए किए बरामद*





      पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह,आईपीएस के निर्देशानुसार जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए थाना आदमपुर की पुलिस टीम ने धानी रोड आदमपुर से जुआ खेल रहे 7 जुआरियों को काबू कर 37050 रुपये बरामद किए।

     थाना आदमपुर की पुलिस टीम को गस्त दौरान सुचना मिली कि धानी रोड आदमपुर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। सुचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम ने बताई गई जगह पर पहुचंकर देखा तो 6/7 व्यक्ति ताश के दवारा जुआ खेल रहे है। रेड के दौरान पुलिस टीम ने सात व्यक्तियो को काबू किया व जुए में प्रयोग 37050/- रुपये व ताश के पत्ते बरामद किये । नाम पता पूछने उन्होंने अपना नाम खैरमपुर निवासी रामचंद्र व जगगन्नाथ, सल्लमखेड़ा निवासी सुनील, सारंगपुर निवासी हनुमान व जगदीश, भाणा निवासी अशोक व इंद्राज बताया। बरामद धनराशि व 52 ताश के पत्तो को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना आदमपुर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई।



No comments:

Post a Comment