*होडल थाना पुलिस ने गोकशी के लिए लेकर जा रहे गोधन को सकुशल पहुंचाया गौशाला*
*गौ तस्करी को जड़ से खत्म करने को प्रतिबद्ध पलवल पुलिस की इकाई थाना होडल पुलिस ने 50 गायों को दिया नया जीवनदान, गौ तस्कर होंगे शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में*
सलाम खाकी न्यूज़
पलवल पुलिस 3 मार्च
होडल थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस श्री राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में गौ तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुहिम में आज करमन बॉर्डर होडल के समीप दो ट्रकों में से 50 गायों
को बरामद करने में सफलता हासिल की है, ट्रक ड्राईबर व गऊ तस्कर हवाई फायर करते हुए ट्रक को छोड़ कर भागने में सफल हो गए। इस वारदात के संबंध में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
होडल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया की होडल पुलिस को दो ट्रकों में गायों को तस्करी करके ले जाने की सूचना मिलने पर होडल पुलिस टीम द्वारा आज सुबह करमन बार्उर पर नाका लगा कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जाने लगी। अचानक ही दो ट्रकों के आने पर उनके ड्राईबर ट्रेक को छोड़ कर भागने लगे व उनका पीछा करने पर उनके द्वारा पुलिस पर हवाई फायर करते हुए वह खेतों के रास्ते से भाग गए।
पुलिस द्वारा ट्रकों की तलाशी लेने पर उनमें से 50 गायों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। जो सभी गायों को होडल की गऊशाला में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की ट्रक के नम्बरों के आधार पर इसके मालिक का पता लगा कर गाय तस्करों को पकड़ा जाऐगा। जल्द ही गौ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment