Advertisement

फोटो स्‍टेट शाप से छात्र दे रहे थे आनलाइन परीक्षा, जींद यूनिवर्सिटी की टीम ने 3 को पकड़ा


फोटो स्‍टेट शाप से छात्र दे रहे थे आनलाइन परीक्षा, जींद यूनिवर्सिटी की टीम ने 3 को पकड़ा

जींद के सफीदों के पीजी कालेज के सामने फोटो स्टेट की दुकान के अंदर छात्र परीक्षा दे रहे थे। आनलाइन परीक्षा में नकल के साथ देते तीन विद्यार्थियों को चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की टीम ने पकड़ा है। टीम को देख कर एक युवक मौके से फरार हो गया। टीम ने सभी विद्यार्थियों को कालेज बुलाकर पूछताछ की और यूएमसी बनाई।

उप परीक्षा नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में कालेज कोरोना के बाद खोल दिए गए थे। यूनिवर्सिटी, सेमेस्टर में एक महीना आनलाइन क्लास व कालेज बंद होने के कारण 9 प्रश्नों में से कोई पांच करने का विकल्प दे रही थी, लेकिन अखिल विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर यूनिवर्सिटी पर दवाब बनाया, इसके बाद यूनिवर्सिटी ने आनलाइन परीक्षा का विकल्प दिया। आनलाइन परीक्षा पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ी नजर रखी और पहले ही दिन 600 यूएमसी बनी।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment