Advertisement

पैसों के लिए कर दिया पति का 'एक्सीडेंट':ज्वैलर से बोलीं- उनका इलाज कराना है, गहने ले लो, पैसे दे दो; सच सामने आया तो पुलिस भी रह गई हक्की बक्की

 




हरियाणा के बहादुरगढ़ में पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला को गिरफ्तार किया जो एक अन्य महिला के साथ मिलकर ज्वैलर्स को ठगने का काम करती थी। पति की बीमारी का बहाना बनाकर दो अलग-अलग ज्वेलर्स को नकली सोने के आभूषण बेच दिए और फिर तीसरे ज्वेलर्स को ठगने पहुंची तो धरी गई। पकड़ी गई महिला रोहतक के गांव रिठाल निवासी बिमला है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर के दयानंद नगर निवासी बजरंग सोनी ने मेन बाजार में पुरानी कमेटी चौक के पास हरियाणा ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोली हुई है। 10 फरवरी को शाम के समय 2 महिलाएं उसकी दुकान पर पहुंची और एक महिला ने बजरंग को कहा कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया, जो काफी गंभीर है। उसके इलाज के लिए पैसे चाहिए।

नकद पैसे लेने के लिए महिलाओं ने बजरंग को सोने के 2 कडे़ व 2 अंगूठी दे दी और बदले में पैसे मांगे। बजरंग ने उन्हें 95 हजार रुपए नकद दे दिए। साथ ही बचे हुए पैसे को शातिर महिलाओं ने 1 जोड़ी सोने की बाली व 1 लेडीज अंगूठी ले ली। फिर दोनों महिलाएं दुकान से चली गईं। बजरंग को महिला से खरीदे कड़ों व अंगूठियों के नकली होने का शक हुआ। उसने अपने साथी ज्वेलर को दिखाया।

दूसरों ने भी माल को नकली बताया तो बजरंग के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके बाद दोनों औरतों की तलाश शुरू की। इस बीच पता चला कि शहर के एक और ज्वेलर्स पूर्णचंद सोनी के साथ भी इसी तरह की ठगी हुई।



No comments:

Post a Comment