*चोरी के मामले में दो ओर आऱोपी गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने हनुमान कॉलोनी स्थित मकान से चोरी के आरोप कैमैरी निवासी दीपक और पटेल नगर हिसार निवासी मुकेश को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 457/380/201 के तहत अंकित अभियोग शंख्या 160 दिनाक 12.02.2022 में गिरफ्तार किया गया है।
मुख्य सिपाही विक्रांत ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों से 34000 रुपये और सोने के आभूषण बरामद किए है। उपरोक्त अभियोग पहले ही एक आरोपी मोहित उर्फ टोनी से वारदात में प्रयोग गाड़ी, 16000 रुपये, सोने के आभूषण बरामद कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना सदर हिसार में हनुमान कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह ने अपने बंद मकान से सोने चांदी के आभूषणों सहित नकदी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्ट सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment