Advertisement

अंकुर प्रजापति हत्या मामलें में गैंग के मुखिया सहित दो और आरोपी काबू ।

 


पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए सीआइए कालावाली की टीम द्वारा मंडी कालांवाली के वार्ड न.3 निवासी अंकुर प्रजापति हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित दो और आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । 



इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया की उप निरीक्षक दलीप सिंह के नेतृत्व में सीआइए कालावाली पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ रिशालु उर्फ विशाल पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ कमल सिंह वासी गांव बकोली थाना रुबाश जिला भरतपुर राजस्थान हाल प्रहलादपुर (बलभगढ़) व विनोद उर्फ सोनू पुत्र रामअवतार बावरिया निवासी डिंग मण्डी व बजरंगबली मोहल्ला धौलपुर राजस्थान हाल तेजुनागल थाना बावल जिला रेवाड़ी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । जिनको आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड हासिल करके आरोपियों से वारदात में प्रयोग किये पिस्तौल व मोटरसाइकिल ओर लूटा गया सोना जेवरात बरामद किया जाएगा । वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का जल्दी से जल्दी सुराग लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा और अन्य वारदातो का भी पता लगाया जाएगा ।



No comments:

Post a Comment