Advertisement


 


वाहन चोरी मामलों में सीआईए फतेहाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद,


 5 मोटरसाइकिल शहर फतेहाबाद से 

जबकि 1 मोटरसाइकिल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से किया था चोरी, मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे आरोपी


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 3 फरवरी। वाहन चोरी की वारदातों में संप्लित आरोपियों की धरपकड़ करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरीशुदा 6 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। उक्त युवक इन मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए युवकों की पहचान नरेन्द्र उर्फ विक्रम उर्फ विक्की, विष्णु कुमार व विकास उर्फ बोस निवासी बनगांव के रूप में हुई है।



 तीनों को पुलिस द्वारा आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की एक टीम ने शहर से चोरीशुदा मोटरसाइकिल लेकर जा रहे नरेन्द्र व विष्णु को चोरी की बाइक सहित बनगांव से काबू किया। इस मामले में पुलिस ने 1 फरवरी के भूना निवासी सिकन्दर की शिकायत पर लघु सचिवालय से बाईक चोरी का मामला दर्ज किया था। सीआईए की दूसरी टीम ने विकास को चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित काबू किया। इस बारे पुलिस ने 28 जनवरी को लाजपत नगर फतेहाबाद के हरीश कुमार की शिकायत पर पपीहा पार्क के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने बारे मामला दर्ज किया था। पुलिस ने तीनों युवकों से पूछताछ की तो इन्होंने वाहन चोरी की 6 वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।



 इस पर पुलिस ने विष्णु के घर से 4 अन्य चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिए। बरामद किए गए 6 मोटरसाइकिलों में से 5 मोटरसाइकिल फतेहाबाद शहर से जबकि एक मोटरसाइकिल अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से चोरी किया गया था। आरोपियों मे विष्णु ने 5, नरेन्द्र ने 2 व आरोपी विकाश पर 1 वारदात करने का आरोप है। 

आरोपियों ने यहां से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात की

1 मोटरसाईकिल करीब 15 दिन पहले पपीया पार्क फतेहाबाद सेचोरी किया था।

1 मोटरसाईकिल करीब 12 दिन पहले भट्टूरोड़ शिव नगर फतेहाबाद से चोरी किया था।

1 मोटरसाईकिल करीब 6 महिने पहले अग्रोहा मेडिकल से चोरी किया था।

1 मोटरसाईकिल करीब 3/4 दिन पहले पपीया पार्क फतेहाबाद से चोरी किया था।

1 मोटरसाईकिल 1 फरवरी को लघु सचिवालय फतेहाबाद से चोरी किया था।

1 मोटरसाईकिल करीब 8 दिन पहले चार मरला कलोनी फतेहाबाद से चोरी किया था।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 





.......

No comments:

Post a Comment