Advertisement


  


 *करनाल पुलिस के थाना इंद्री की टीम द्वारा द्वारा 90.60 ग्राम स्मैक की गई बरामद,*


 नशा नामक जहर बेचने वालों को किसी हाल में नही बक्शा जायेगा। 

एसपी पुनिया


 सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 14 जनवरी 2022 करनाल,            जिला पुलिस करनाल की थाना इंद्री की टीम द्वारा भारी मात्रा में स्मैक बरामद करने में कामयाबी हासिल की गई है। आज दिनांक 14 जनवरी 2022 को एएसआई शमशेर सिंह थाना इंद्री की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु विश्वकर्मा मंदिर इंद्री के नजदीक मौजूद थी। उसी समय टीम को सूचना मिली कि *आरोपी तारा चंद पुत्र प्रकाश वासी वार्ड नंबर 9 नजदीक विश्वकर्मा मंदिर इंद्री* काफी समय से समय बेचने का काम करता है। जो आज भी



 स्मैक बेचने के लिए अनाज मंडी इंद्री में जाएगा। यदि नाकाबंदी की जाए तो उपरोक्त व्यक्ति स्मैक सहित काबू आ सकता है। प्राप्त सूचना के आधार पर नजदीक विश्वकर्मा मंदिर इंद्री पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी शुरू की गई। दौराने नाकाबंदी विश्वकर्मा मंदिर की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देख कर एकदम पीछे मुड़ कर भागने लगा और भागते समय हाथ में ली हुई एक पॉलिथीन को मौके पर ही फेंक कर फरार होने में कामयाब हो गया। *उक्त पॉलिथीन को पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया। जिसको खोल कर चेक किया तो उसमें 90.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई और फरार होने वाले आरोपी की पहचान ताराचंद उपरोक्त के तौर पर हुई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फरार होने वाले आरोपी ताराचंद को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार करने उपरांत मामले का खुलासा किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




.......

No comments:

Post a Comment