जिला पुलिस हिसार ने जुआरियों और सट्टेबाजों पर कार्रवाई करते हुए जुवे और सट्टे में संलिप्त 4 आरोपियो को काबू कर 12050 रुपये किये बरामद किये है।
थाना बरवाला की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर रैली ग्राउंड बरवाला से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को काबू कर जुआ में प्रयोग 8800 रुपये और 52 ताश के पत्ते बरामद किए । नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वार्ड नंबर 1 बरवाला निवासी पवन कुमार, गैबीपुर निवासी कुलदीप सिंह और वार्ड नंबर 8 बरवाला निवासी सुखदेव उर्फ काकू बताया। बरामद धनराशि और ताश के पत्तो को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ थाना बरवाला में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
इसके साथ ही थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने गांव डाबड़ा से सरे आम सट्टा खाईवाली करते हुए गांव डाबड़ा निवासी राजपाल उर्फ राजा को सट्टे में प्रयोग 3250 सहित काबू किया। बरामद धनराशि को कब्जा पुलिस लेकर राजपाल उर्फ़ राजा के खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment