हरियाणा पुलिस अकादमी में मनाया गया मतदाता दिवस
चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की ली शपथ
सलाम खाकी न्यूज़
25 जनवरी 2022 मधुबन : हरियाणा पुलिस अकादमी की डॉ भीमराव अम्बेडकर रंगशाला में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दिवस की शुरूआत 25 जनवरी 2011 को मतदाता को अपने मूल रूप से प्राप्त मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए की गई थी। हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव तथा अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने मतदाता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर निदेशक हरियाणा पुलिसअकादमी के मार्गदर्शन में अकादमी में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक हरिन्द्र कुमार ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पेशेवर जीवन में दीक्षांत परेड के अवसर पर हम सभी शपथ लेते हैं इसे सभी बडी ही आत्मीयता से लेते है, मतदाता शपथ भी औपचारिकता न समझकर, धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना उसी आत्मीयता से ग्रहण करें। हम सबके लिए यह आवश्यक हो जाता है कि हम बिना किसी लोभ लालच केस्वैच्छया से बढ़ चढक़र मतदान करें। जो राष्ट्रीय मतदान दिवस का उदेश्य भी है।
इस अवसर पर हरियाणा पुलिस अकादमी के पुलिस उप-अधीक्षक कृष्ण कुमार, पुलिस उप-अधीक्षक सुंदर सिंह, आरक्षी निरीक्षक सुशील प्रकाश तथा अकादमी स्टाफ भी उपस्थित रहा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment