*मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल की गईं बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक 24 जनवरी 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की विशेष युनिट वाहन चोरी निरोधक दस्ता के इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं। कल दिनांक 23.01.2022 को टीम द्वारा *आरोपी गुलजार पुत्र मेहरबान वासी गांव मंगलोरा जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की *एक मोटरसाईकिल सहित* मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा जनवरी 2022 में थाना शहर के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी व दिसम्बर 2020 में थाना
सेक्टर-32/33 के एरिया से एक मोटरसाईकिल चोरी करने की बात का खुलासा किया गया। *जिसके बाद टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दूसरी मोटरसाईकिल भी बरामद की गई। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल दो मोटरसाईकिलें बरामद की गई।*
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा नई-2 मोटरसाईकिल चलाने के शौक के कारण मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। पहले आरोपी ने एक मोटरसाईकिल चोरी की। जब वह मोटरसाईकिल पुरानी हो गई तो आरोपी द्वारा दूसरी मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने बताया कि जब कोई मोटरसाईकिल अकेली खडी होती थी तो वह उस मोटरसाईकिल में पुरानी चाबी लगाकर मोटरसाईकिल चोरी करके मौका से फरार हो जाता था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment