Advertisement





*जींद पुलिस को मिली बडी कामयाबी। भर्तियों में पेपर पास करवाने के लेते थे पैसे, 9 गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पुछताछ।*


*केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, लैब में सेटिंग करने व सीटर बदलने जैसे गैर कानूनी कार्य करने में सलिंप्त थे आरोपी।*


*नकली डिग्री बनवाकर नौकरी लगवाने के कार्य में अलग से चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।*


सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस को रविवार के दिन एक बडी सफलता हाथ लगी है। *सीआईए स्टाफ जींद इंचार्ज अनूप सिंह व प्रबंधक उचाना निरीक्षक सोमबीर ढाका* की टीमों द्वारा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, लैब में सटिंग करने के आरोप में 9 आरोपियों को काबू किया है। जिन्हे आज अदालत में पेश कर राहुल, पुनीत, रिन्कु का 4 दिन व अर्जुन, अभिषेक, विक्रम, दीपक, मंजीत व अमरजीत का 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है ।





जानकारी देते हुए *डीएसपी जितेन्द्र सिंह* ने बताया कि उचाना थाना के सिक्योरिटी एजेंट ईएएसआई कर्मबीर को सूचना मिली थी कि राहुल वासी खटकड द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक, लैब में सैटिंग व असली उम्मीदवार की जगह दुसरे को बिठाकर परीक्षा दिलाने जैसे गैर कानूनी कार्य किए जा रहे हैं। उसके द्वारा यह कार्य पिछले दिनों राज्य में विभिन्न विभागों में हो चुकी भर्ती में किया जा चुका है।



 उसके इस कार्य में कश्मीर वासी गांव शिमला, कैथल भी शामिल है। जो परीक्षाएं होती हैं उसमें कश्मीर द्वारा मुण्डका दिल्ली, झांसी, बरेली, बीकानेर, पटियाला व अलवर की लक्ष्मी व सिद्दीविनायक लैब में होने वाली परीक्षाओं में सैंटीग करवायी जाती है। राहुल द्वारा अपने ज्यादातर काम कश्मीर के माध्यम से करवाये जाते हैं। पुलिस की टीम ने राहुल वासी खटकड को गांव खटकड से काबू कर जांच शुरू कर दी है।



सिक्योरिटी एजेंट कर्मबीर ने अपनी शिकायत में बताया था कि राहुल द्वारा युजीसी नेट के लिए होने वाली आगामी परीक्षा को पास करवाने का कार्य कुरुक्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा जिसकी एवज में उम्मीदवारों से 3-3 लाख रुपये लिए जाएगें। जिस सूचना पर जींद पुलिस द्वारा सीआईए व थाना उचाना की संयुक्त टीमों का गठन कर आरोपियों 1. रिन्कु वासी पथरवा, महेन्द्रगढ 2. अर्जुन वासी बौहतवाला 3. राहुल वासी खटकड 4. अभिषेक वासी खटकड 5. विक्रम उर्फ विक्की वासी बहबलपुर 6. दीपक वासी ध़डोली 7. पुनीत वासी बाम्ला, भिवानी 8. मंजीत वासी ईगराह 9. अमरजीत वासी बहबलपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुछताछ पर उम्मीदवारों से पैसों की सैटिंग करके पेपर पास करवाने व यूजीसी नेट का हिन्दी का पेपर लीक करने की बात सामने आई है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि इस गिरोह के सरगना को जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए टीम का गठन किया गया है। जिसमे डीएसपी जितेंद्र के नेतृत्व में तीन इंस्पेक्टर की टीम काम करेगी।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट






*****

No comments:

Post a Comment