
सीआईए जींद ने *37.5 ग्राम हेरोईन सहित एक तस्कर को किया काबू।*
*एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला।*
सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने गांव आफताबगढ से एक युवक को काबू किया है जो हेरोईन लिए हुए था। आरोपी के कब्जे से कुल 37.5 ग्राम हेरोईन बरामद की गई है।
*सीआईए स्टाफ सफीदों ईंचार्ज नफे सिंह* ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव आफताबगढ मौजूद थी कि सहायक उपनिरीक्षक रणबीर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि रमेश वासी आफताबगढ गांव में बनी बावरीया चौपाल में नशीले पदार्थ बेच रहा है। जिस पर
उनकी टीम ने मौके पर तुरंत रेड की व एक युवक को वहां देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम रमेश बताया। आरोपी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर राजपत्रित अधिकारी बिजेन्द्र सिंह बुरा जल सेवा उपमंडल सफीदों की मौजुदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जे से 37.5 ग्राम सुखा हेरोईन समैक पाउडर बरामद किया गया।
आरोपी को पुलिस द्वारा कब्जे में लेने के बाद उसके खिलाफ थाना सदर सफीदों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया व आगामी कार्यवाही एएसआई मलकीत सिंह को सौंपी गई है।
No comments:
Post a Comment