पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिले के नागरिकों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
नववर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वालों पर होगी कार्यवाही,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 30 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने नववर्ष के अवसर पर जिला के सभी नागरिकों, पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी है और आशा व्यक्त की है कि नववर्ष 2022 सभी नागरिकों के लिए शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगा
पुलिस कर्मचारियों को बधाई देते हुए एसपी ने उम्मीद जताई कि फतेहाबाद पुलिस के सभी जवान अपने व्यवहार में और अधिक सकारात्मक बदलाव लाएंगे ताकि पुलिस बल की एक बेहतर पब्लिक इमेज सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज में पुलिस-पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने में मदद मिलेगी, बल्कि जिला पुलिस बल की योग्यता और प्रतिबद्धता के संबंध में सकारात्मक सार्वजनिक धारणा को भी बल मिल सकेगा। वर्ष 2021 में जिला पुलिस कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से पालन करते हुए जहां अपराधियों की धरपकड़ कर जिलावासियों को सुरक्षित माहौल दिया है वहीं जिलावासियों के सहयोग से नशामुक्ति अभियान के भी सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा आमजन व सामाजिक
संगठनों के साथ मिलकर चलाये जा रहे अभियान में वे नववर्ष पर एकजुट होकर लडऩे का प्रण लें। उन्होंने जिलावासियों से नववर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बड़ी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में लोग इससे बचने को लेकर जारी किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन करें ताकि न केवल वे स्वयं सुरक्षित रह सकें बल्कि अपने परिवार व समाज को भी इससे बचा सकें। पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि नववर्ष पर हुडदंगबाजी करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर जिला पुलिस की टीमें मुस्तैद रहेंगी वहीं नाईट कफ्र्यू की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
.
No comments:
Post a Comment