Advertisement


 

 *सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करने लाखों रूप्ये हडपने वाला मुख्य आरोपी  पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 29 दिसम्बर 2021 करनाल,        जिला पुलिस करनाल की थाना असंध की टीम द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके लाखों रूप्ये हडपने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।



 इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता सुनील दत्त पुत्र भगतराम वासी गांव बस्सी जिला करनाल ने दिनांक 26.11.2021 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय करनाल में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसके साथ आरोपी सोनू कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार, मोनिका रानी पत्नी सुरेन्द्र, सुरेन्द्र कुमार वासियान गांव बस्सी जिला करनाल व प्रदीप पपरेजा वासी बुराडी दिल्ली ने मिलकर उसे भारतीय खाद निगम, भारत सरकार में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 13.40 लाख रूप्ये हडप लिये और कोई नौकरी भी नही लगवाई। जब प्रार्थी को सच्चाई का पता चला तो प्रार्थी को अपने साथ धोखाधडी होने का पता चला।



 जब शिकायतकर्ता ने उसने अपने रूप्ये वापिस मांगने चाहे तो आरोपियों ने रूप्ये वापिस ना करने और रूप्ये दोबारा मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में धारा 406,420,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।


  मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्ष दयानंद थाना असंध को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश दिनांक 28.12.2021 को टीम के सहयोग से *मुख्य आरोपी सोनू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी गांव बस्सी जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर असंध से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा जल्दी अमीर बनने के चक्कर में शिकायतकर्ता को सरकारी नौकरी लगवाने का लालच दिया और उससे लाखों रूप्ये हडप लिये। इसके बाद आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को नौकरी लगने का विश्वास दिलाने के लिये पंजाब के सुनाम शहर में एक फर्जी एफ.सी.आई. गोदाम में एक महीने की ट्रैनिंग करवाई और एक फर्जी ज्वाइनिंग लैटर बनाकर दे दिया। जब शिकायतकर्ता ने बार-2 ज्वाइनिंग के लिये आरोपियों से कहा तो आरोपी शिकायतकर्ता को बार-2 अलग-2 बात कहकर टालते रहे। जब शिकायतकर्ता को किसी तरह से सच्चाई का पता लगा तो उसे अपने साथ हुई धोखाधडी का पता चला। आरोपी को आज पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की जायेगी व धोखाधडी की रकम को बरामद किया जायेगा। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment