फतेहाबाद म्योंद पुल पुलिस चौकी टीम ने कचरा डोडा पोस्त सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद,12 दिसम्बर। नशा तस्करी के आरोप में थाना जाखल के अंतर्गत म्योंद पुल पुलिस चौकी की टीम ने एक व्यक्ति को कचरा डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोनू सिंह निवासी नुरपुर ढाणी, दीवाना बताया है। पुलिस ने उसके खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी
कार्यवाही शुरु कर दी है। म्योंद पुल चौकी प्रभारी एएसआई वेदपाल के नेतृत्व में पुलिस चौकी के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो उसी दौरान म्योंद खुर्द गांव की ओर से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया जोकि सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे एक
प्लास्टिक थैले में से 1 किलो 500 ग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कचराडोडा पोस्त को कब्जा पुलिस में लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment