Advertisement


 

फतेहाबाद गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी ने दो ट्यूबेल  से केबल चोरी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद  1 जनवरी थाना शहर के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चोरी के मामले पर कार्रवाई करते हुए  फतेहाबाद, बाईपास के नजदीक  से दो



 ट्यूबेलो से केबल चोरी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई  केबल बरामद कर आरोपियों के खिलाफ 379 IPC के तहत अभियोग अंकित कर,



आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।पकड़े गए  आरोपियों की पहचान नरेश व संदीप, आजाद नगर फतेहाबाद के रूप में हुई है। दोनो आरोपियों  को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment