Advertisement

सिवानी में खेल रहे थे जुआ, पहूंची पुलिस, फिर देखे क्या हुआ ?

 


थाना सिवानी पुलिस ने जुआ खेलते पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से बरामद किए 4500 रुपए

जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जुआ सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए दिनांक 10 नवंबर 2021 को थाना सिवानी के मुख्य सिपाही विनोद कुमार अपनी टीम के साथ गस्त पड़ताल ड्यूटी स सिवानी मौजूद थे | पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की तोशाम रोड स्थित धर्मकांटा के सामने कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं | सूचना के आधार पर बताए गए स्थान पर रेड की गई |रेड के दौरान पांच व्यक्तियों को ताश पत्तों पर पैसा लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजेंद्र पुत्र कश्मीर वासी वार्ड नंबर 4 सिवानी , रामफल पुत्र जय सिंह वासी वार्ड नंबर 8 सिवानी, विजय पुत्र सुंदर वासी वार्ड नंबर 10 सिवानी ,अनिल  वासी कानहोर जिला रोहतक तथा विक्रम पुत्र जय हिंद वासी वार्ड नंबर 8 सिवानी के रूप में हुई है | आरोपियों से कुल ₹4500 वह ताश पत्ते बरामद किए गए हैं गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत थाना सिवानी में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है। सलाम खाकी न्यूज़ भिवानी से रिपोर्टर फतेह सिंह की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment