Advertisement

डीएसपी आर्यन चौधरी व सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने गांव मल्लेकां,मौजदीन ,चकराईयां व मंगाला में पंहुच कर ग्रामिणों को नशें के खिलाफ किया जागरुक ।

 


सिरसा-19 अगस्त......नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । उक्त विचार डीएसपी आर्यन चौधरी व सदर थाना सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी ने सदर थाना क्षेत्र के गांव मलेका, मंगाला,मौजदीन व चकराईयां में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ जोरदार अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाए हुए हैं परंतु इस मुहिम की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जनता का सहयोग जरुरी है । उन्होने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके । डीएसपी आर्यन चौधरी व सदर थाना प्रभारी सुनीता रानी ने ग्रामिणों से कहा की नशा बेचने वालों की सुचना टोल फ्री नंबर 18001207229 पर दें । इसके अलावा नशा बेचने वालों की सुचना हैल्प लाइन नंबर 88140-22600 पर एसएमएस व व्हट्सैप के माध्यम से भी दें सकतें है । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा साइबर क्राइम व डायल 112 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होने ग्रामीणों से आहावान किया की वे अपने बच्चो की गतिविधियों पर पूरी निगाहें रखें और नशें जैसी समाजिक बुराई से दुर रहने के लिए सचेत करें । उन्होने युवाओं से भी आहावान किया कि वे नशें से दुर रहकर शिक्षा,खेल कुद व अन्य सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें । डीएसपी आर्यन चौधरी व सदर थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से कहा कि गांव में अपना भाई चारा मजबुत करें तथा छोटे मोटे आपसी झगड़े व मन-मुटाव के मामलें पंचायती स्तर पर ही निपटाने का प्रयास करें  ताकि उनका गांव में भाईचारा मजबूत रहे ।



No comments:

Post a Comment