Advertisement

एचडीएफसी बैंक मैनेजर से मारपीट करने तथा धमकी देने के आरोपियों को बहल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


कुलवंत वासी सातरोड कलां ने थाना बहल पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह एचडीएफसी बैंक तोशाम मैं रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य करता है वहीं बैंक से अनिल वासी रोढ़ां ने लोन लिया हुआ है लोन की किस्त ना भरने पर अनिल वासी रोढां की फोन पर बात हुई थी लोन के रुपए देने हेतु अनिल ने बैंक मैनेजर कुलवंत को अपने घर बुलाया था बैंक मैनेजर जॉब अनिल के घर गया तो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर मैनेजर के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। दिनांक 9 नवंबर 2021 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना बैल की सहायक उप निरीक्षक उमेद में अपनी टीम के साथ बैंक मैनेजर के साथ हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को तोशाम रोड से गिरफ्तार करने में सफलता से की है आरोपियों से एक डंडा बरामद किया गया है ।

आरोपियों की पहचान अमित पुत्र ओमप्रकाश अनिल पुत्र मेनपाल वासी रोढां और विकास पुत्र नेकी राम वासी नांगल राजस्थान के रूप में हुई है।

 तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है।



No comments:

Post a Comment