Advertisement

गत रात्रि मुख्यमंत्री के कैराना में प्रसतावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर कोतवाल ने ली पुलिस स्टाफ़ की मिटिंग ।


 कैराना ।प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा थाना पर नियुक्त समस्त उ0नि0 गण/विवेचक गण , आफिस स्टाफ व कम्पयूटर स्टाफ की कार्यालय मे कोविड़-19 के नियमों का पालन करते हुये मीटिंग ली गयी ।

  मिटिंग मे समस्त उ0नि0गणो को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित भ्रमण/कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारीगणो के आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया व क्षेत्र मे जगह-जगह पर

डियूटी पाइन्ट बनाना व कस्बा के व्यापारी, दुकानदारो से सहयोग लेकर क्षेत्र मे शान्ति स्थापित करना व रात्रि गस्त के दौरान हूटर व साइरन का अधिक से अधिक प्रयोग करने हेतु बताया व रात्रि मे घूम रहे संदिग्ध

व्यक्तियो से टोका टाकी करने हेतु बताया गया । सभी उ0नि0गणो को अपने अपने क्षेत्र मे कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराना हेतु निर्देशित किया गया ।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment