फतेहाबाद जाखल पुलिस ने,
महिला से छीना झपटी के आरोपी को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 नवम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने जाखल में एक महिला से छीना झपटी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक युवक को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर शामिल जांच किया गया है। युवक की पहचान सुखचैन उर्फ चैना निवासी लैहलकलां (पंजाब) के रूप में हुई है।
आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस बारे जाखल पुलिस ने 5 अक्टूबर को मास्टर कालोनी जाखल निवासी सुनीता देवी की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। महिला ने कहा था कि जब वह बाजार जा रही थी तो अस्पताल के पास
मोटरसाइकिल पर आए दो युवक उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में छीना गया मोबाईल को पहले ही बरामद कर लिया था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment