फतेहाबाद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत पांच लोगों को किया गिरफ्तार, 33250 रुपये की जुआ राशि बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 17 नवम्बर। जिला पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ऑटो मार्किट फतेहाबाद से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 30700 रुपए की जुआ राशि बरामद कर इनके खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत हुडा पुलिस चौकी की टीम एसआई रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में गश्त पर थी तो उसे
सूचना मिली कि ऑटा मार्किट में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने ऑटो मार्किट में छापेमारी कर ट्रक की आड़ में जुआ खेल रहे 4 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 30700 रुपये की जुआ राशि व ताश के पत्ते बरामद किए। पकड़े गए लोग फतेहाबाद शहर व आसपास के गांवों के रहने वाले है। इसके अलावा थाना जाखल पुलिस ने धानक बस्ती जाखल में सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 2550 रुपये की राशि बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment