4000 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति काबू।
सिरसा -19 नवम्बर..... पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान"ऑपरेशन क्लीन" के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान गाँव जोगेवाला से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 4000 नशीली ट्रामाडोल गोलियों सहित काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालावाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पीटरचंद पुत्र गुरविंद्र सिंह निवासी वार्ड न. 7 सुंदर नगर मंडी डबवाली व कुलदीप सिंह उर्फ़ दीपा पुत्र गुरदेव सिंह निवासी सावंत खेड़ा के रूप में हुई है । पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक दलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गांव जोगेवाला से गांव डबवाली की तरफ़ जा रहे थे कि डबवाली की तरफ़ से एक मोटरसाइकल आता दिखाई दिया जो सीआईए की गाड़ी को देखकर घबराकर मोटरसाइकल सवार व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल को वापस मुड़कर भागने लगा तो शक के बिनाह पर उक्त दोनो मोटरसाइकिल सवार लड़कों को क़ाबू कर राजपत्रित अधिकारी की मोजूदगी में उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई । सीआईए प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी की इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाए ।
No comments:
Post a Comment