Advertisement


 


 *5.26 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी को  पुलिस ने किया गिरफ्तार,* 


सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 15 नवम्बर 2021 करनाल,            जिला पुलिस करनाल के पुलिस थाना तरावडी की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को 5.26 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में कल दिनांक 14.11.2021 की रात को उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह थाना तरावडी की अध्यक्षता में टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि *उमेश पुत्र राजबीर त्यागी वासी पधाना जिला करनाल* स्मैक पीने व बेचने का काम करता है। जो आज अपनी मोटरसाईकिल पर पधाना जीटी रोड पुल के नीचे स्मैक लेकर बेचने के लिये किसी ट्रक ड्राईवर के इन्तजार में खडा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उमेश उपरोक्त को मोटरसाईकिल सहित उक्त जगह से काबू किया गया। *तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से उसकी जेब में से 05.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना तरावडी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया। 




  मामले की आगामी तफ्तीश उप निरीक्षक सुखविन्द्र सिंह थाना तरावडी को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह स्मैक का नशा करने का आदी है और नशा करने के लिये ही उसने उपरोक्त स्मैक एक ट्रक ड्राईवर से खरीदी थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सदर करनाल में दर्ज रजिस्टर है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment