टेबल पर सजे हथियार यानी मौत बटाने का सामान है थानां नारखी पुलिस ओर SOG पुलिस ने मिलकर बछगाव के जंगल मे बने मकान में बीती रात छापामार कार्यवाही की ,इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बने अधबने देसी तमंचा ओर हथियार बनाने के उपकार बरामद किए है
,पुलिस ने मौके से राजू ओर रंजीत नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,पुलिस का दावा है दोनों आरोपी कुख्यात किस्म के बदमाश है ,जो पहले भी अबैध हथियार फेक्ट्री संचालित करने के आरोप में जेल की हवा ले चुका है ,पुलिस की मॉने तो आगामी त्योहार ओर चुनाव में दहसत फैलाने लिये हथियार तैयार किये जा रहे थे
,अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियो की तलाश में जुट गई है और पकड़े गए आरोपियो को सुसगत धाराओं में जेल भेज दिया है.. सलाम खाकी से अजीत वर्मा के साथ साजिद अली आगरा मंडल चीफ कि रिपोर्ट
@Salam Khaki News
8010884848
759925040
No comments:
Post a Comment