Advertisement


 

फ़तेहाबाद एन्टी नारकोटिक्स टिम को मिली सफलता 36 किलो डोडा पोस्ट सहित कार सवार दो तस्करों को किया काबू।


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद: पुलिस 2 अक्तूबर 2021

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, के दिशा निर्देश अनुसार नशा तस्करों, पर नकेल कसते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम जॉन्सन, के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 36 किलो डोडा पोस्त सहित दो

 तस्करों, को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। सलाम खाकी न्यूज़ को जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर विक्रम जॉन्सन, ने बताया कि    दो व्यक्ति एक कार   जो  HR 59D 7171 है।

 हिसार की तरफ से आ रही थी। पुलिस ने गांव बड़ोपल , चिंदड़ टी प्वाइंट पर नाका बंदी करके ,गाड़ी को रूकवाने की कोशिश की तो गाड़ी चालक पुलिस को देख कर घबरा गया और एकदम


से का वापिस मोड़ने लगा।पुलिस को शक हुआ और तत्परता दिखाते हुए ।गाड़ी को रूकवा कर जब उनकी नियम अनुसार तलाशी ली गई तो।उनके कब्जे से डोडा पोस्ट बरामद हुई।

पुलिस ने तुरंत दोनो व्यक्तियों को काबू कर गाड़ी कब्जा पुलिस ली गई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में  जब डोडा पोस्त का वजन किया गया तो 36 किलो डोडा पोस्त हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान ,1.मुख्तयार सिंह पुत्र बलबीर सिंह, 2. लखविंदर सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह ,निवासी महमड़ा के रु में हुई है।




दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद के अन्तर्गत बड़ोपल पुलिस चौकी  में एंडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट




....


No comments:

Post a Comment