Advertisement




गुरु नानक पूरा  चौकी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता। 262 बोतल  ठेका शराब सहित कार सवार एक व्यक्ति को किया काबू।


सलाम खाकी न्यूज़



फतेहाबाद, 15 अक्तूबर। थाना शहर  के अतंगर्त गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी इंचार्ज  के नेतृत्व में पुलिस टीम नें  शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए गश्त को दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 262 बोतल  शराब बरामद



 कर उसके खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी पुलिस टीम गश्त के दौरान सिरसा हिसार बाईपास रतिया पुल पर मौजूद थी पुलिस को

 गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति एल्टो कार में भारी मात्रा में शराब भर कर हांसपुर बाईपास से हिसार की तरफ जा रहा है।  इस सूचना पर मौके पर तैनात हेड कांस्टेबल तरसेम सिंह व हॉमगार्ड जवान प्रवीन कुमार, और बलजीत, मौके पर तैनात  पुलिस टीम ने तत्पर्ता से



 कार्यवाही करते हुए नाका बंदी करके शराब से भरी एल्टो कार को रुकवाकर नियम अनुसार तलाशी ली गई तो कार में भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी।




 पुलिस ने शराब और गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर विजय कुमार पुत्र नत्थुराम निवासी संन्यास आश्रम रोड़ फतेहाबाद को  काबू कर लिया। पुलिस को आरोपी के कब्जे से 262 शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को कब्जा पुलिस ने लेकर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





......

No comments:

Post a Comment