Advertisement




डायल 112 (ई.आर.वी.) से तुरन्त मिल रही है लोगों को पुलिस सहायता। 


हरियाणा सरकार द्वारा पीडित लोगों को तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया डायल 112 प्रोजैक्ट काफी मददगार साबित हो रहा है। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही कुछ ही समय बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। किसी भी स्थान पर दुर्घटना घटित होने पर डायल 112 की गाडी तुरंत मौके पर पहुंच कर घायलों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है, वहीं लडाई-झगडों में सही समय पर पहुंच कर किसी बडी वारदात हो होने से रोका जा रहा है। 


एक नजर डालते है जीन्द में चल रही डायल 112 की पीछले 10 दिनों की डायरी पर: पिछले 10 दिनों में जीन्द पुलिस को डायल 112 पर करीब 542 शिकायतें प्राप्त हुई है।





दिनांक 01.10.2021 को डायल 112 की गाडी ईआरवी नम्बर 375 को सूचना मिली कि एक गाडी दुर्घटना ग्रस्त हाताल में सडक के साथ झाडियों में पडी है जिस पर पुलिस द्वारा तुरन्त प्रभाव से मौका पर जाकर गाडी में फसे 3 लोगों को बाहर निकाला व एम्बुलैंस को बुलाकर तीनों घायलों को हस्पताल पहुंचाया। इसी प्रकार उसी दिन गावं खरकराम जी से पुलिस को सूचना मिली कि एक लडके ने शराब पीकर अपने पिता को चोटें मारी है उसे मरा हुआ समझ कर उपर के कमरे मे बन्द कर दिया है। जिस सूचना पर ईवीआर नम्बर 368 ने मौका पर पहुच कर देखा तो उस बुजुर्ग की सांसे चल रही थी जिस पर पुलिस कर्मचारियों ने उसे तुरन्त हस्पताल पहुुचा कर उसकी जान बचाई।


दिनांक 02.10.2021 को जाट धर्मशाला जीन्द के पास दो गुटों का झगडा हुआ था जो एक दुसरे के साथ मारपीट कर रहे थे उसी वक्त गाडी ईआरवी मौके पर आई दोनों गुटों को अलग-अलग किया और किसी बडी वारदात होने से रोका जा सका।






दिनांक 06.10.2021 को डायल 112 पर सूचना मिली कि नरवाना समैण रोड पर एक एक्सिडैंट हुआ है जिस सुचना पर ईवीआर गाडी नम्बर 375 तुरन्त प्रभाव से मौके पर पहुंची और देखा कि 6 व्यक्तियों को चोटें लगी है जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी व तीन अन्य गंभीर हालात में पडे थे ईवीआर 375 पर तैनात जवानों ने तुरन्त घायलों को हस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच पाई। इसी दिन ईवीआर नम्बर 367 को गुमशुदा बच्चे बारे सूचना मिली जिस पर पुलिस द्वारा बच्चे की तलाश करके उसे उसके परिजनों के हवाले किया गया। 



दिनांक 07.10.2021 को इवीआर गाडी नम्बर 362 अपोलो रोड जीन्द पर मोजूद थी जिन्हे शक के आधार पर एक लडकी व एक लडके से पूछताछ कि तो लडके द्वारा लडकी को भगा कर ले जाना पाया गया। ईवीआर पर तैनात उ0नि0 नरेश कुमार ने तुरन्त सम्बधित चैकी में सूचना दी जिससे लडकी को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सका। इसी दिन ईवीआर नम्बर 370 को एक व्यक्ति बेसुध हालात में बैठा हुआ मिला जिसे पुलिस कर्मचारियों द्वारा रैन बसैरा जुलाना में छोडा गया।




 

दिनांक 08.10.2021 को ईवीआर नम्बर 363 को सूचना मिली कि कुछ सैक्टर 7 में निर्माणधीन मकान से कुछ व्यक्ति सीमेंट चोरी कर रहे है जिस सूचना पर ईवीआर गाडी नम्बर 363 इन्चार्ज सतीश कुमार मौके पर पंहुचा जिसने चोरी किए हुए सीमेंट के कट्टों सहित आरोपी को काबू करके थाना सिविल लाईन के हवाले कर दिया। गाडी ईवीआर नम्बर 365 को सडक दुर्घटना की सूचना मिली जिस पर पुलिस ने मौका पर पहुंच कर देखा जहां एक मोटर साईकिल व एक कार का



 एक्सिडैंट होना पाया गया। मोटर साईकिल सवार दम्पति बुरी तरह से घायल थे जिन्हे ईवीआर ईन्चार्ज मुख्य सिपाही राजेन्द्र द्वारा अपनी टीम की सहायता से तुरन्त प्रभाव से घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया जिससे उनकी जान बच पाई।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 









.......

No comments:

Post a Comment