*IPS ऑफिसर विजय प्राप्त ने मनाया अलग अंदाज में अपना जन्म दिन
अपने गाँव के RCC (रामदेव क्रिकेट क्लब..) को क्रिकेट किट भेंट :-*
सलाम खाकी न्यूज़
5 सितंबर 2012
आज सुबह अपने गाँव के IPS Officer श्री विजय प्रताप किरड़ोलिया ने RCG पर पहुँच कर अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिवस मनाया...
उन्होंने लेदर क्रिकेट खेल रही RCC के खिलाड़ियों को सप्रेम क्रिकेट किट भेंट की और आगामी समय में भी सहयोग करने का वादा किया...
श्री विजयप्रताप किरड़ोलिया ने सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए वादा किया कि आगामी समय में जल्द से जल्द रामदेव क्रिकेट ग्राउंड के चारों तरफ जल्द से जल्द जाली लगवाई जाएगी और प्रयास रहेगा कि निरंतर यथासंभव सहयोग करते रहें...
*युवाओं का सहयोग करने के लिए हम IPS Officer का तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और ग्रामवासी भाइयों से भी निवेदन करते हैं कि अपने गाँव के एकमात्र ग्राउंड RCG के लिए बढ़- चढ़कर सहयोग करें और ग्राउंड की देखभाल करें..*
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*🙏 आभार सहित.. 🙏*
No comments:
Post a Comment