फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की चलती भट्टी, 29 बोतल नाजायज शराब, 150 लीटर लाहन व दो बाइक बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 06 सितम्बर। रतिया सदर पुलिस ने भट्टी लगाकर नाजायज शराब निकालने वालों पर कार्यवाही करते हुऐ चन्दों कलां गांव के खेतों में छापा मार कर दो लोगों के खिलाफ
कार्यवाही की है। पुलिस नें मौके से 29 बोतल नाजायज शराब, 150 लीटर लाहन, दो बाइक व एक मोबाईल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।
रतिया पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की गांव चन्दों कलां के खेतों में एक व्यक्ति अवैध शराब कि भट्टी लगाकार नाजायज शराब निकाल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके
पर दबिश दी तो मौके सो दो व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गऐ। पुलिस ने वहां से लाहन, नाजायज शराब व उसके प्रयुक्त समान को बरामद कर लिया है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
-------------------------




No comments:
Post a Comment