Advertisement


 

फतेहाबाद हुड्डा  पुलिस चौकी ने घर से नगदी चोरी मामले में दो युवकों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा नगदी बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 21 सितम्बर। थाना शहर फतेहाबाद के अन्तर्गत हुड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घर से नगदी चोरी करने वालों पर तत्पर्ता से कार्यवाही



 करते हुए चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवकों ने अपने नाम सोनू व विशवनाथ निवासी अशोक नगर, फतेहाबाद बताऐ है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग स्कूटी सहित चोरी शुदा 3700/-रुपऐ की 



 नगदी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस बारे लाजपत नगर फतेहाबाद की रहने वाली एक महिला ने 13 सितम्बर को चोरी बारे मामला दर्ज करवाया था आरोप था कि जब वह अपने घर पर ताला



 लगाकर किसी कार्य के लिए बाहर गई तो पिछे से अज्ञात व्यक्ति नगदी व जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस मामले में तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए चोरी के दो आरोपियों को काबू कर चोरी शुदा नगदी बरामद कर ली है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद सेे

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





----------------------------

No comments:

Post a Comment