फतेहाबाद टोहाना सीआईए पुलिस ने 115 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर को किया काबू,
नशा बेचकर कमाऐ 13 हजार रुपऐ भी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 सितम्बर। जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ जारी रखते हुए सीआईए टोहाना पुलिस की टीम ने आज लाखों रुपये की हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार युवक ने अपना नाम हैप्पी सिंह निवासी गंव चूहड़पुर बताया है। उसके खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जहां से उसे असली सप्लायर बारे
पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी बिरम सिहं ने बताया कि सीआईए टोहाना की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में गांव चूहड़पुर में फिरनी पर पहुंची तो सामने पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर
घबरा गया और वापस गली में मुड़कर तेजी से चलने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसे तत्पर्ता से काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 115 ग्राम हेरोइन और हेरोइन
बेचकर कमाऐ 13 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने यह राशि हेरोइन बिक्री के बताए। आरोपी को आज पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि दौरान इस नशा तस्करी में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------------
No comments:
Post a Comment