Advertisement

 तलवाड़ा गांव में छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, चार घायल



जाखल में किसान संघर्ष समिति हरियाणा (पगड़ी सम्भाल जट्टा) के जाखल ब्लॉक कमेटी के सदस्य एवं किसान नेता मिट्ठू सिंह उर्फ हरदेव सिंह के घर को जैक लगाकर ऊंचा उठाने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी होने से बड़ा हादसा हो गया। किसान नेता के मकान का लेंटर इस दौरान गिर गया और इस हादसे में 2 मजदूरों सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि घर के मालिक किसान नेता मिट्ठू सिंह उर्फ हरदेव सिंह की इस हादसे में मौत हो गई। घटना के बारे में सूचना मिलने पर किसान संघर्ष समिति हरियाणा की जाखल ब्लॉक कमेटी के कई पदाधिकारी और किसान घटनास्थल पर किसान नेता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान मृतक किसान नेता हरदेव सिंह के पार्थिव शरीर पर किसानों ने संगठन का झंडा अर्पित कर दिंवगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।



परिवार को सांत्वना देने पहुंचे जाखल ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष जग्गी महल ने बताया कि किसान आंदोलन में जाखल कस्बे से गांव तलवाड़ा के बेहद सक्रिय नेता मिट्ठू सिंह उर्फ हरदेव सिंह के घर को जैक लगाकर ऊंचा उठाने का कार्य चल रहा था और इस दौरान किसी अनहोनी और तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक घर का लेंटर गिर गया और इस हादसे में 2 मजदूरों सहित 4 लोगों को गंभीर चोटें लगी। हादसे के बाद अस्पताल ले जाते हुए किसान नेता मिट्ठू सिंह उर्फ हरदेव सिंह की मौत हो गई जबकि उनके बेटे को गंभीर हालत में टोहाना से हिसार रेफर किया गया है। 2 घायल मजदूरों का टोहाना के अस्पताल में इलाज जारी है। किसान नेता मिट्ठू सिंह उर्फ हरदेव सिंह की मौत से परिवार को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और किसान आंदोलन में भी अपूरणीय क्षति किसानों को हुई है। 



सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment