Advertisement



 टोहाना पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपी से रिमांड के दौरान की पूछतछ, चोरी की गाड़ी में दिया था वारदात को अंजाम


फतेहाबाद, 13 सितम्बर। थाना शहर टोहाना पुलिस द्वारा बैटरी चोरी मामले में गिरफ्तार युवक प्रदीप निवासी धारसूल कलां को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की तो गई तो उसने बताया कि बैटरी चोरी करने के लिए उसने जिस कार का प्रयोग किया था, वह कार उसने रतिया से चोरी की थी और उसकी नंबर प्लेट को बदल दिया था। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने सुरेश कुमार निवासी दमकोरा रोड टोहाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। आरोप था कि आरोपी प्रदीप ने मेरे घर के बाहर खड़ी मेरी दो टाटा एस की गाड़िया से बैटरी चोरी कर ले गया। पुलिस ने इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोपी को टोहाना से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग गाड़ी को सैन चौक टोहाना से बरामद किया था।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment