*सीआईए नरवाना की टीम ने 1000 नशीली गोलियों सहित युवक को किया काबू।*
*एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया मामला*
*जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा नशा तश्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देशों की पालना में सीआईए नरवाना इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में नशीली गोलियों के तश्कर सुमित वासी धनौरी को 1000 नशीली गोलियों सहित काबू किया है।
*उप निरीक्षक राजेश कुमार* ने जानकारी में बताया कि अपराधो की रोकथाम हेतु सीआईए नरवाना की टीम गढ़ी बस अड्डा पर मौजूद थी की गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह व उनकी टीम ने थाना गढ़ी के तहत आने वाले गांव दातासिंह वाला से धनोरी रोड पर सुमित उर्फ सोमित वासी धनोरी को काबू किया जो की नशीली गोलियां लेकर कही जाने की फिराक में था। उसके कब्जे से 1000 नशीली गोलियों बरामद की गई है।
आरोपी सुमित से पूछताछ करके पुलिस सप्लायर तक पहुंच सकती है फिलहाल आरोपी को थाना गढ़ी में एनडीपीएस के तहत नामजद कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment