Advertisement


*हत्या प्रयास मामले में आरोपी गिरफ्तार*


     पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने मेहरिया भिरानी राजस्थान निवासी अनिल कुमार को थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 307/450/506120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 553 दिनाक 31.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है। दिनाक 31.08.2021 को पुलिस कंट्रोल रूम में काल आई कि विराट नगर हिसार निवासी रोशनी घर में हुए लड़ाई झगडे में सामान्य अस्पताल हिसार में दाखिल है। जिस पर सामान्य अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को पीड़िता के मामा विराट नगर निवासी कृष्ण कुमार ने शिकायत दी कि मेरी भानजी रोशनी की शादी मेहरियां राजस्थान निवासी अनिल के साथ हुई थी। उसका ससुराल वालो के साथ झगड़ा चल रहा है। आज दोपहर अचानक से अनिल हमारे घर में घुस आया, और घुसते ही अपने हाथ लिए हुए बरछी नुमा हथियार से रोशनी की गर्दन, हाथों, पैरों व शरीर के कई हिस्सों पर चोटे मारी। पड़ोस के लोगो को इक्कठे होते देख वह अपने हथियार सहित भाग गया। 

    पुलिस टीम में आरोपी से लिए का छुरिनुमा हथियार बरामद किया है आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment