Advertisement


फतेहाबाद जाखल  पुलिस ने शराब ठेकेदार नगदी छीनने के मामले में तुरंत कार्यवाही, दो युवकों को किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 28 सितम्बर। जिले के गांव शक्करपुरा के समीप एक शराब ठेकेदार पर हमला कर नगदी व मोबाइल छीनने के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना जाखल पुलिस ने दो

 युवकों को गांव तलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान विकास उर्फ विकू व संजय उर्फ संजू निवासी धारसूल



 कलां के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपियों से वारदात में प्रयोग हथियार तथा छीने गये रुपयों की



 बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे जाखल पुलिस ने 26 सितम्बर को रघुबीर सिंह निवासी धारसूल कलां की शिकायत पर विकास, अमन, संजू, गब्बर, बिट्टू, प्रगट व धौलू उर्फ परमजीत निवासी धारसूल कलां तथा अशोक बिश्नोई निवासी पिरथला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रघुबीर सिंह ने कहा कि जब वह शक्करपुरा शराब ठेके से कैश लेकर


 अपने साथी बलबीर सिंह के साथ कार में सवार होकर धारसूल कलां जा रहा था तो रास्ते में उक्त युवकों पर उससे मारपिट कर नगदी छीन ली।  इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करपते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





 

No comments:

Post a Comment